हिमाचल

कुनिहार के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने एशियन थाई बॉक्सिंग में झटके 10 मैडल

कुनिहार के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने एशियन थाई बॉक्सिंग में झटके 10 मैडल

गोवा में चल रहे 5 दिवसीय एशयन थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता का विधिवत समापन

कुनिहार,  (चन्द्र प्रकाश): गोवा में चल रहे 5 दिवसीय एशियान थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। जिसमें वेटनर्स स्पोर्ट्स विंग जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के माध्यम से जिला सोलन के 14 प्रतिभागियों ने भी भाग लिया व जिला सोलन के कुनिहार के प्रतिभागी खिलाडीयो ने उक्त एशियान थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 6 गोल्ड, 3 सिल्वर व 1 ब्राउज मैडल अर्जित कर संपूर्ण जिला सोलन ही नही अपितु प्रदेश का नाम रोशन किया है।

अध्यक्ष वेटनर्स स्पोर्ट्स विंग जिला सोलन सेवानिवृत्त कैप्टन राकेश कुमार ने कहा कि इससे पूर्व भी जिला सोलन के प्रतिभागियों ने खेल मैदान में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। गोवा में आयोजित एशियान थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिला सोलन के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने 10 मैडल अर्जित कर संपूर्ण जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वेटनर्स स्पोर्ट्स विंग जिला सोलन के माध्यम से कोच टी संगमा की देखरेख में प्रतिभागी खिलाडीयो को गोवा भेजा गया था। एशियान थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अर्जित करने वाले खिलाड़ियों में एस. वी. एन. स्कूल कुनिहार की खिलाड़ी छात्रा दीक्षिता कंवर, दनिका पाल, मानवी कंवर, बी. एल. सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार का खिलाड़ी छात्र मन्नत ठाकुर, आर्यन, गुरुकुल स्कूल कुनिहार का खिलाड़ी छात्र सारांश ठाकुर शामिल हैं । इसी तरह सिल्वर मैडल अर्जित करने वाले खिलाड़ियों में एस. वी. एन. स्कूल कुनिहार का खिलाड़ी छात्र रिजुल पाल, ध्रुव ठाकुर, गुरुकुल स्कूल कुनिहार का खिलाड़ी छात्र शोभित ठाकुर शामिल रहा। वन्ही बी. एल. स्कूल कुनिहार का खिलाड़ी छात्र तेजस ने ब्राउज मैडल पर कब्जा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!