हिमाचल

नैतिक मूल्यों और संस्कारों को भी आत्मसात करें छात्र – संजय अवस्थी

नैतिक मूल्यों और संस्कारों को भी आत्मसात करें छात्र – संजय अवस्थी
अर्की में ज़िला स्तरीय बाल मेला आरम्भ

कुनिहार, (ब्यूरो): मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने छात्रों से आग्रह किया कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों को भी आत्मसात करें। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की स्थित राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित दो दिवसीय ज़िला स्तरीय बाल मेला के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
दो दिवसीय ज़िला स्तरीय बाल मेले में ज़िला सोलन के 09 शिक्षा खण्डों के लगभग 360 छात्र भाग ले रहे हैं। छात्र एकल नृत्य, समूह गान, समूह नृत्य, विज्ञान व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर, स्पून रेस, फेस पेंटिग व विज्ञान परियोजनाओं की प्रदर्शनी, मौखिक प्रस्तुति का अध्ययन और अभ्यास प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बाल मेले को आकर्षक बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत खाद्य पदार्थों के स्टॉल व झूले की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
संजय अवस्थी ने कहा कि बच्चों की मज़बूत नींव ही बेहतर भविष्य को आकार दे सकती है। बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना आवश्यक है। इस उद्देश्य की पूर्ति में बाल मेले जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बाल मेले के आयोजन से बच्चों के भीतर की प्रतिभा उभकर सामने आती है जोकि बच्चों के व्यक्तित्व को तराशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि छात्रों को अपनी संस्कृति, संस्कारों और रीति-रिवाजों की जानकारी भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार नैतिक मूल्यों के रूप में हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के माध्यम से बच्चों को घर-द्वार के समीप उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेज अर्की में शीघ्र ही हिन्दी तथा राजनीति विज्ञान विषय में एम.ए. की कक्षाएं भी आरम्भ की जाएंगी। इससे यहां छात्रों को चार विषयों में अपने घर के समीप उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व विभिन्न शिक्षा खण्डो से आए छात्रों द्वारा विज्ञान व सामान्य ज्ञान विषय में लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
उन्होंने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षदगण, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, सी.डी. बसंल, राजेन्द्र रावत, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा जे.सी. नेगी, तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य विमला वर्मा सहित विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक व छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!