नगरोटा सूरियां महाविद्यालय ने जेवलिन में रचा इतिहास
नगरोटा सूरियां महाविद्यालय ने जेवलिन में रचा इतिहास
प्रेम स्वरूप शर्मा : राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां के छात्र अनमोल मण्डल ने जेवलिन में इतिहास रच दिया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 100 से ज्यादा कॉलेजों ने भाग लिया था। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 से 15 नवंबर के बीच राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में किया गया। इसमें महाविद्यालय ने दौड़, शाटपुट एवं जेवलिन में भाग लिया था। इसमें अनमोल ने 42.9 मीटर भला फेंक के स्वर्ण पदक हासिल किया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण चन्द्र ने इस उपलब्धि के लिए इसे शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य श्री अरुण चन्द्र , स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री अजय कुमार तथा अन्य प्राध्यापकों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। प्राचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी। महाविद्यालय निरंतर अकादमिक के साथ साथ खेल में भी नए अध्यायों का आरंभ कर रहा है।
पिछले महीने ही महाविद्यालय के छात्र अनिकेत ने भी कार्टूनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अनमोल की मेहनत तथा प्रयास की सभी ने सराहना की। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापक के बिना इस प्रकार की उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। सभी प्राध्यापकों ने एक स्वर में यह कहा कि जिस प्रतिस्पर्धा में ऐसे महाविद्यालय भाग ले रहे हों जहां पर शारीरिक विभाग के प्राध्यापक तथा खेल की सुविधाएं विद्यमान हैं वहां इस प्रकार की उपलब्धि उल्लेखनीय है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण चन्द्र, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री अजय कुमार, प्रो अनुरागिनि, प्रो काकू राम मन्हास, प्रो नेहा चौधरी, डॉ राजेश कुमार, प्रो प्रिया, प्रो आशीष बामटा, प्रो रंजीत, प्रो युवराज तथा रजनीश चंद मौजूद रहे।