शिविर के दुसरे दिन स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास सीखा
शिविर के दुसरे दिन स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास सीखा
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के दुसरे दिन स्वयंसेवियों ने सुबह के सत्र में स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल के अध्यक्षता तथा सुनील संधू,संजीवना देवी की देखरेख में स्कूल परिसर से बडोआ राधाकृष्ण मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली। उसके बाद स्वयंसेवियों को स्कूल के इतिहास प्रवक्ता राजीव शर्मा ने योगाभ्यास करवाया।
बहीं पर बौद्धिक सत्र में जीव विज्ञान प्रवक्ता अमित कुमार ने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया।और बताया कि हमें अपने हर कार्य को इमानदारी से करना चाहिए।चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे अन्य गतिविधियां हों हर काम को इमानदारी से करना चाहिए।
बहीं पर इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल,एन एस एस प्रभारी सुनील संधू,सह प्रभारी संजीवना कुमारी,अनिल कुमार,मदन लाल, राकेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, ज्योति डोगरा,कांता देवी, ज्योति बाला, इंदू भारती,रीना भारती,रंजनी कांता,रजनी शर्मा, रजनीश कुमार,विशन दास सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।