शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के लाधी का लाल कर गया कमाल
शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के लाधी का लाल कर गया कमाल
टीका राम शर्मा रोन हाट ( सिरमौर) कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृह क्षेत्र की तहसील कमरऊ में कार्यरत नायब तहसीलदार तथा इंचार्ज तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर जो कि मुकाम हलाह तहसील शिलाई के निवासी है । तथा वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में जम्मू कश्मीर के मुश्को घाटी के दराज सेक्टर में शहीद हुए शहीद कल्याण सिंह के परिवार से संबंध रखते हैं । आपको बता दे कि उन्होंने पिछले 40 वर्षों से तहसील कार्यालय कमरऊ में लगभग 26 नायब तहसीलदार व 7 तहसीलदार कार्यरत रहे तथा सभी ने तहसील कार्यालय के लिए संपर्क मार्ग / रास्ते के लिए कोशिश की थी लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। किंतु नायब तहसीलदार ओम प्रकाश ठाकुर ने मात्र दो महीने में तहसील कार्यालय कमरऊ के लिए लिंक रोड़/रास्ते का समाधान कर दिया ।
इतना ही नहीं मौका पर भी संपर्क मार्ग तैयार करवा दिया । जिससे एरिया के लोगों में खुशी का माहौल है। क्योंकि पिछले 40 वर्षों से तहसील कार्यालय पहुंचने के लिए किसी के निजी मकान / निजी आंगन व एक जगह दीवार के ऊपर छलांग लगाकर पहुंचना पड़ता था। जिसमें खास कर अपंग लोग , बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों को तथा महिलाओं को कार्यालय तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था । इसके बारे में स्थानीय लोग खतरी सिंह ठाकुर प्रधान ट्रक ऑपरेटर यूनियन ,मोहन सिंह प्रधान ग्राम पंचायत, मनगी राम ठाकुर उप प्रधान ट्रक ऑपरेटर यूनियन, बहादुर सिंह शर्मा पूर्व बीडीसी , माम राज ठाकुर पूर्व प्रधान,
खतर सिंह पूर्व प्रधान,मुंशी राम, पूर्व वार्ड मेंबर ,उदय राम शर्मा, माईन ऑनर, कुलदीप ठाकुर माईन ऑनर, मोहन सिंह व नंबरदार जगत सिंह , नंबरदार शूपा राम, इंदर सिंह, व रघुबीर सिंह आदि ने माना कि जिस तरह से ओम प्रकाश ठाकुर ने इस सड़क का समाधान निकाला है वह काबिले तारीफ है ऐसे अधिकारी सौभाग्य से मिलते हैं हम सभी उनका दिल की गहराई से धन्यवाद करते है। वह ओम प्रकाश की तारीफ के परिंदे नही रुक रहे है। लोगो द्वरा उन्हें इस कार्य को लेकर खूब बधाई दी जा रही है।