धर्मशाला

अंडर 9 प्रतियोगिता में राजवीर सिंह पटियाल रहे विजेता ।

 

अंडर 9 प्रतियोगिता में राजवीर सिंह पटियाल रहे विजेता ।
50 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में धर्मशाला के संजय आचार्य एवं संदीप ढींगरा बने विजेता।

राकेश कुमार : दो दिवसीय मास्टरबेशन कांगड़ा जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का समापन इनडोर स्टेडियम धर्मशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक आयुष ग्रुप आफ कंपनीज इंडिया जितेंद्र सोढ़ी द्वारा किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, संदीप ढींगरा, संजीव सूद, पवन चौधरी, विक्रम चौधरी, पंकज शर्मा, गौरव चड्ढा, प्रदीप चड्ढा, अनुभव वालिया, सतपाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंडर 9 लड़कों की एकल मुकाबले में राजवीर सिंह पटेल विजेता एवं आदर्श उपविजेता रहा। अंडर 9 लड़कियों के एकल मुकाबले में कृशिका का विजेता एवं आर्य उपविजेता रही। 35 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में गौरव कपूर विजेता एवं विक्रांत राणा उप विजेता रहा। 35 आयु वर्ग महिलाओं के एकल मुकाबले में निशा ठाकुर विजेता रही। 35 आयु वर्ग महिलाओं के युगल मुकाबले में निशा ठाकुर एवं रीना राठौर की जोड़ी विजेता रही है। 35 आयु वर्ग के मिक्स मुकाबले में गौरव चड्ढा एवं निशा ठाकुर की जोड़ी विजेता रही। 40 आयु वर्ग पुरुषों के एकल मुकाबले में विनोद कुमार विजेता एवं डॉक्टर गौरव उप विजेता रहे। 45 आयु वर्ग पुरुषों के एकल मुकाबले में हतिंदर सैनी विजेता अश्वनी कुमार उपविजेता रहे। 45 आयु वर्ग महिलाओं के एकल मुकाबले में रीना राठौर विजेता रही। 45 आयु वर्ग के मिक्स मुकाबले में ओ. सी.राठौर एवं रीना राठौर की जोड़ी विजेता रही। 50 आयु वर्ग पुरुषों के एकल मुकाबले में रजनीश विजेता पवन उपविजेता रहे। 50 आयु वर्ग महिलाओं के एकल मुकाबले में उर्वशी थापा विजेता संजना कंवर उपविजेता रही। 50 आयु वर्ग पुरुषों के युगल मुकाबले में संदीप ढींगरा एवं संजय आचार्य की जोड़ी विजेता तथा विक्रम चौधरी एवं विश्वनाथ मलकोटिया की जोड़ी उप विजेता रहे। 50 आयु वर्ग के मिक्स मुकाबले में विश्वनाथ मलकोटिया एवं उर्वशी थापा की जोड़ी विजेता तथा संदीप ढींगरा एवं संजना कंवर की जोड़ी उपविजेता रही। 55 आयु वर्ग पुरुषों के कल मुकाबले में तिलक ठाकुर विजेता तथा सुनील टाटा उप विजेता रहे। 55 आयु वर्ग पुरुषों के युगल मुकाबले में सुनील टाटा एवं तिलक ठाकुर की जोड़ी विजेता तथा रमेश सिंह एवं समर गुरुंग उप विजेता रहे। 60 आयु वर्ग पुरुषों के एकल मुकाबले में संजीव रतन भाटिया विजेता तथा सुभाष पठानिया उप विजेता रहे। 60 आयु वर्ग युगल मुकाबले में देशराज एवं संजीव रतन भाटिया की जोड़ी विजेता तथा जितेंद्र सोढ़ी एवं सुभाष पठानिया उपविजेता रहे। 60 आयु वर्ग मैक्स मुकाबले में सुनील सिंह ठाकुर एवं शशि ठाकुर की जोड़ी विजेता रही। 35 आयु वर्ग पुरुषों के युगल मुकाबले में पंकज जायसवाल एवं विक्रांत राणा की जोड़ी विजेता तथा डॉक्टर गौरव एवं शोभित की जोड़ी उपविजेता रहे। 45 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में अश्वनी मेहरा एवं बलविंदर सिंह राणा की जोड़ी विजेता तथा संजय आचार्य एवं विशाल मिश्रा की जोड़ी उपविजेता रही। 35 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में अश्वनी कुमार एवं पवनेश की जोड़ी विजेता तथा डॉक्टर गौरव एवं गौरव की जोड़ी उप विजेता रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता फरवरी महीने में होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नाहन में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!