पलौहड़ा स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन।
पलौहड़ा स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन।
—पीयूष व अनिशिका चुने बेस्ट वालंटियर्स—
जवाली: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हो गया जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य सुखदेव जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एनएसएस प्रभारी रमन कुमार सहित वालंटियर्स द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी रमन कुमार ने सात दिन तक किए गए कार्यों की रूपरेखा बारे अवगत करवाया। वालंटियर्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वालंटियर्स ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी, हरियाणवी गानों पर प्रस्तुतियां दी गईं।
वालंटियर्स द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को काफी सराहा गया। पीयूष तथा अनिशिका को वेस्ट वालंटियर्स चुना गया जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि सुखदेव जंवाल ने कहा कि जिस प्रकार हम कैंप में रहकर कार्य करते हैं, उसी प्रकार घर में रहकर भी इसी प्रकार कार्य करते रहना है। अपने घर सहित आसपड़ोस को भी साफ रखना है। खुद भी नशे से दूर रहना है तथा अन्य को भी नशे से दूर रहने बारे अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा में अपनी अहम भूमिका निभानी है। एनएसएस प्रभारी रमन कुमार ने मुख्यातिथि सुखदेव जंवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी रमन कुमार, पूनम, बबिता, प्रवीण बाला, दलजीत सिंह, शशि कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा।