हिमाचल

वन विभाग हि.प्र. के सहयोग से हिल टाप स्लयूशन प्राईवेट लिमिटेड शिमला द्वारा वन परिक्षेत्र डाडासीबा के वन ब्लाक व वन वीट संसारपुर टैरस में पांच दिवसीय स्वयं सहायता समूह का आयोजन

वन विभाग हि.प्र. के सहयोग से हिल टाप स्लयूशन प्राईवेट लिमिटेड शिमला द्वारा वन परिक्षेत्र डाडासीबा के वन ब्लाक व वन वीट संसारपुर टैरस में पांच दिवसीय स्वयं सहायता समूह का आयोजन किया गया
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विवेक ठाकुर व उनके सहयोगियों ने महिलाओं को घरों में प्रयोग होने वाली चीजों को खुद बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया व यह भी बताया कि किस तरह इसको बाजार में अच्छी कीमत में बेचना है ।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर रेंजर अधिकारी डाडासीबा व व्लाक अधिकारी सुशील कुमार ने उपस्थित महिलाओं को इस समूह को किस प्रकार आगे बढ़ाना है व किस प्रकार इससे रोजगार उत्पन्न करना है के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं व भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं । इस दौरान महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान वनरक्षक अरविंद कुमार, प्रधान किशोरी लाल, प्रधान सुरजीत सिंह, नीलम शर्मा, रीना देवी व मोनिका राणा भी उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!