हिमाचल

महिलाएं व बच्चियां पुलिस थाना रैहन में बने महिला सहायता कक्ष में निसंकोच दर्ज करवायें अपनी शिकायत…

महिलाएं व बच्चियां पुलिस थाना रैहन में बने महिला सहायता कक्ष में निसंकोच दर्ज करवायें अपनी शिकायत ,
थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मंगलवार को पुलिस थाना रैहन की टीम ने थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में कामरेड रामचन्द्र रावमापा रैहन में स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम व अन्य तरह के अपराधों पर जागरूक किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा आजकल मोबाईंल का जमाना है इसलिए बिना सत्यता जाने हमे किसी भी लिंक को ओपन नही करना चाहिए ।
साथ ही उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं व बच्चियों से आहबान किया कि वह भी अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को छुपाएं नही बल्कि पुलिस थाना रैहन में चल रहे महिला सहायता कक्ष में दर्ज करबायें ।
लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें कि जो आप शिकायत दर्ज करवाने जा रही हैं उसमें सत्यता हो ।
वही उंन्होने कहा कि रैहन में स्कूल खुलने व बन्द होने दौरान बिना नम्बर प्लेट बाइकर्स पर शिकंजा कसने के लिए भी विशेष अभियान शुरू किया गया है । जिसमें हमने सिविल में भी कुछ जवान तैनात किए हुए हैं जो इन पर नजर बनाए हुए हैं

तो वही स्कूल प्रिन्सिपल नरिंदर कुमार ने थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिस टीम का स्कूल पहुंचने पर धन्यवाद किया उन्होंने कहा की थाना प्रभारी ने बच्चों को यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम को लेकर बड़ा अच्छा मार्ग दर्शन दिया इससे बच्चों पर बहुत अच्छा एवं गहरा असर पड़ेगा,
इस दौरान एएसआई अरुण एएसआई वीरेंद्र सिंह,दिनेश सहित अन्य पुलिस जवान
व स्कूल प्रशासन उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!