हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
कोटखाई क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। सभी युवक-युवतियां ऊपरी पर्यटन स्थलों की सैर के लिए शिमला आए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार नंबर HP-64-7845 सोलन से शिमला के हाटू पीक घूमने आई थी। देर रात जब सभी लोग वापस लौट रहे थे, तो कोटखाई के बाघी बाजार के पास अचानक चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया और कार गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। घायलों का आईजीएमसी में इलाज जारी है।
मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और वह सोलन जिले का निवासी था। हादसे में घायल हुए सभी लोग भी सोलन जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।