हिमाचल

गांव में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों का कार्य प्रशंसनीय – बाली

गांव में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों का कार्य प्रशंसनीय – बाली

विधायक ने नवाजे राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल सुन्नी के मेधावी।

नगरोटा,  हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने आज राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल सुन्नी में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार राष्ट्र की नींव होते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाएं और देश के जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होंने समस्त स्कूल प्रशासन बच्चों और अभिभाविकों को इस वार्षिक समारोह के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आपका कार्य प्रशंसनीय है।
बाली ने शिक्षण संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे यह स्कूल बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने लगभग 600 अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश दौरे पर भी भेजा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा नगरोटा में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
बाली ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘एंटी-चिट्टा’ (नशा विरोधी) अभियान पर विशेष कहा कि प्रदेश सरकार इस गंभीर सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित युवाओं और छात्रों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग और हर नागरिक की है, और खासकर युवा पीढ़ी को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर इस बुराई के खिलाफ ढाल बनना होगा।

उन्होंने स्कूल के विकासात्मक कार्यों के लिए अपनी तरफ से 2 लाख रुपये दिए।
स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। इससे पूर्व उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक समस्त स्कूल प्रशासन, अध्यापक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, उपाध्यक्ष प्रताप रियाड़, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *