हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सपनों और उम्मीदों के साथ ससुराल पहुंची एक नवविवाहिता की जिंदगी महज एक साल में ही खत्म हो गई। भोरंज उपमंडल के अवाहदेवी (चंबोह) गांव में 23 वर्षीय शिवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर की सुबह शिवानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ससुराल पक्ष उसे तुरंत भोरंज अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिवानी ने दम तोड़ दिया।

मायका पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि शिवानी का विवाह नवंबर 2024 में वीरेंद्र सिंह के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही पति रोजगार के सिलसिले में दुबई चला गया।

आरोप है कि इसके बाद शिवानी को ससुराल में छोटी-छोटी बातों पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का कहना है कि दुबई में रह रहा पति भी फोन के माध्यम से उसे लगातार मानसिक रूप से परेशान करता था। पढ़ाई के खर्च, घरेलू जरूरतों और अन्य मामलों को लेकर ताने दिए जाते थे और धमकियां भी दी जाती थीं।

प्रताड़ना से टूट गई थी शिवानी
मायका पक्ष का आरोप है कि लगातार तनाव और कथित प्रताड़ना के कारण शिवानी पूरी तरह टूट चुकी थी और इसी मानसिक दबाव में उसने आत्मघाती कदम उठाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

न्याय की मांग को लेकर चक्का जाम
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार शाम मायका पक्ष और स्थानीय ग्रामीणों ने हथली पुल पर चक्का जाम कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर बैठ गईं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान दोनों ओर का यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे।

पुलिस ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी लालमन शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया, जिसके बाद चक्का जाम हटा लिया गया।

एसपी हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

एसपी ने कहा कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और यदि कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारी पुलिस बल के बीच हुआ अंतिम संस्कार
शनिवार को पुलिस के आश्वासन और भारी विरोध के बीच नवविवाहिता शिवानी का अंतिम संस्कार किया गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

शादी के महज एक साल बाद एक बेटी की इस तरह मौत होना समाज और व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है—कि आखिर कब तक बेटियां रिश्तों के नाम पर चुपचाप अत्याचार सहती रहेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *