हिमाचल

हिमाचल : घर से इंटरव्यू देने निकला युवक नहीं लौटा वापस

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। उपमंडल फतेहपुर की उपतहसील राजा का तालाब के एक गांव का 23 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।

लापता युवक की पहचान करणवीर पुत्र अमरीक सिंह, उम्र 23 वर्ष, के रूप में हुई है।

इंटरव्यू देने गया युवक लापता

परिजनों के अनुसार, करणवीर 30 नवंबर को बद्दी में इंटरव्यू देने के लिए घर से निकला था। बद्दी पहुंचकर उसने रात को घर पर फोन भी किया, लेकिन इसके बाद से उसका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। युवक अब तक घर नहीं लौटा है, जिससे परिवार गहरी चिंता में है।

परिवार ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर हर संभावित जगह तलाश की, लेकिन करणवीर का कोई सुराग नहीं मिल पाया। आखिरकार उन्होंने पुलिस थाना रैहन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

परिजनों ने जनता से की मदद की अपील

करणवीर के परिवार ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिसे भी करणवीर के बारे में कोई जानकारी मिले, वे तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस को इसकी सूचना दें।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है
साथ ही, करणवीर के दोस्तों और परिचितों से भी संपर्क किया जा रहा है। आसपास के सभी थानों में उसकी तस्वीर भेज दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे युवक की तलाश में पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं और परिजनों को विश्वास दिलाया है कि करणवीर को जल्द सही-सलामत ढूंढ लिया जाएगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *