हिमाचल

सुंदरनगर में होटल मालिक पर चाकू से हमला कानून-व्यवस्था पर सवाल

सुंदरनगर में होटल मालिक पर चाकू से हमला कानून-व्यवस्था पर सवाल

नववर्ष के जश्न से पहले जहां पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल बढ़ रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हराबाग क्षेत्र में एक निजी होटल के भीतर मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें होटल मालिक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।

यह घटना बीते मंगलवार देर शाम की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक स्विफ्ट डिजायर कार होटल के बाहर आकर रुकी, जिसमें एक किन्नर और तीन युवक सवार थे। चारों होटल के भीतर आए और भोजन का ऑर्डर दिया। होटल में अधिक भीड़ होने के कारण भोजन परोसने में कुछ देर हो गई, जिससे आरोपी नाराज हो गए और शोर-शराबा करने लगे।

शोर सुनकर कैश काउंटर पर मौजूद होटल मालिक ललित ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा। इसी बात पर चारों भड़क गए और कैश काउंटर तक पहुंचकर बहस शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान किन्नर ने गाली-गलौज की, जबकि दो युवकों के हाथों में चाकू थे।

स्थिति बिगड़ती देख होटल मालिक ललित ने पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी और उग्र हो गए। आरोपियों ने ललित को जबरन होटल से बाहर खींच लिया। होटल कर्मचारी सचिन वर्मा ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई।

इसी बीच जब सचिन पुलिस को सूचना देने के लिए अंदर गया, तभी आरोपियों ने ललित के पेट में चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी कार में सवार होकर सुंदरनगर की ओर फरार हो गए।

घायल होटल मालिक ललित सुंदरनगर के निवासी हैं और भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त बताए जा रहे हैं। उन्हें गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। नववर्ष से ठीक पहले हुई इस वारदात से सुंदरनगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *