हिमाचल

सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा पानी की टंकी में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा पानी की टंकी में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। गिरिपार क्षेत्र के पागर गांव में डेढ़ साल की मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम बच्ची की मां घर के रोजमर्रा के कार्यों में व्यस्त थी, जबकि डेढ़ वर्षीय मोक्षिका, पुत्री प्रदीप पुंडीर, घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्ची घर के पास पशुओं के लिए बनी खुली पानी की टंकी के पास पहुंच गई और असावधानी के चलते संतुलन बिगड़ने से टंकी में गिर गई।

परिजनों को देर से चला हादसे का पता

घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे तुरंत मदद मिल पाती। कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को आंगन में नहीं देखा तो तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान बच्ची पानी की टंकी में पड़ी मिली।

परिजन तुरंत बच्ची को बाहर निकालकर पांवटा साहिब अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटनाजन्य प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह हृदयविदारक हादसा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में खुले पानी के स्रोतों से होने वाले खतरों की ओर ध्यान दिलाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए पशुओं और घरेलू उपयोग के लिए बनी पानी की टंकियों को ढकना बेहद जरूरी है।

मासूम मोक्षिका की असमय मौत से पूरा गांव स्तब्ध है और शोक में डूबा हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *