सिरमौर में युवती के अपहरण का आरोप पांच महीने बाद पिता को आया मदद का फोन
सिरमौर में युवती के अपहरण का आरोप पांच महीने बाद पिता को आया मदद का फोन
जो पिता अपनी बेटी को लाड़-प्यार और सुरक्षा के साथ बड़ा करता है, उसकी दुनिया उस वक्त टूट जाती है जब उसकी बेटी अचानक लापता हो जाए। ऐसा ही एक भावुक और गंभीर मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है, जहां एक युवती के अपहरण और जबरन बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला श्री रेणुका जी तहसील की खूड़ द्राबिल पंचायत से जुड़ा है। यहां की एक युवती बीते पांच महीनों से लापता है। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी का जबरन अपहरण किया गया है और उसे कहीं बंधक बनाकर रखा गया है।
लापता युवती के पिता पिछले करीब छह महीनों से बेटी की तलाश में भटक रहे हैं। उनका आरोप है कि इस दौरान बेटी ने कई बार फोन कर उनसे संपर्क किया और साफ कहा कि वह घर लौटना चाहती है। पिता के अनुसार, बेटी ने फोन पर बताया कि उसे उसकी मर्जी के खिलाफ रोका जा रहा है और उस पर दबाव बनाया जा रहा है।
पिता का कहना है कि जब उन्होंने यह जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने संबंधित स्थान पर जाकर जांच की। जांच के बाद पुलिस ने परिवार को बताया कि युवती ने शादी कर ली है और वह घर वापस नहीं आना चाहती। हालांकि, पिता का सवाल है कि यदि उनकी बेटी अपनी मर्जी से रह रही है, तो वह बार-बार फोन कर मदद की गुहार क्यों लगा रही है।
परिजनों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस की मौजूदगी में ही युवती से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उसने घर लौटने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बावजूद अब तक युवती को सुरक्षित बरामद नहीं किया जा सका है। पिता ने भावुक अपील करते हुए कहा कि वे सिर्फ अपनी बेटी को अपनी आंखों से सुरक्षित देखना चाहते हैं और उससे खुद सुनना चाहते हैं कि वह अपनी मर्जी से रह रही है।
पुलिस का पक्ष
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस पहले भी युवती से मिल चुकी है। उस समय युवती ने बयान दिया था कि वह अपनी मर्जी से गई है और घर वापस नहीं आना चाहती। एसपी ने कहा कि परिवार द्वारा दी गई नई शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। यदि जांच में यह सामने आता है कि युवती को जबरदस्ती रोका गया है या उस पर किसी तरह का दबाव है, तो पुलिस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।