नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ बडी कामयाबी-01.852 किलोग्राम चरस बरामद- 03 गिरफ्तार
नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ बडी कामयाबी-01.852 किलोग्राम चरस बरामद- 03 गिरफ्तार
पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.12.25 को नशा माफिया के खिलाफ बडी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के अधीन मुकाम तौकी में गश्त के दौरान सोनू उर्फ नीटू पुत्र बहादर चन्द निवासी मोहल्ला सैली गुलियाँ नजद रविदास मन्दिर डा0 सैली गुलियाँ त0 व जिला पठानकोट पंजाब, मुकेश कुमार उर्फ रिंन्कु पुत्र सत्तपाल निवासी गांव लमीणी डा0 मिशन रोड़ त0 व जिला पठानकोट पंजाब व बलविन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र ज्ञान चन्द निवासी गांव व डा0 छन्नी त0 इन्दौरा जिला कांगड़ा (हि0 प्र0) के कब्जे से 01.852 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जिस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में अभियोग अधीन धारा 20, 29-61-85 ND&PS ACT पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।