बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार एक की मौत
बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार एक की मौत
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों के बीच एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के बिलासपुर में चालक की लापरवाही के चलते एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा बिलासपुर जिले में निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरंग नंबर 13 (धनस्वाई) के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक मारुति आल्टो कार अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग रेलवे के कार्य से रविवार को किरतपुर गए थे और वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को कंपनी की एंबुलेंस से तुरंत एम्स अस्पताल, बिलासपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद गिरी बहादुर (निवासी नेपाल) को मृत घोषित कर दिया।
घायलों में अर्जुन तामांग पुत्र भीम बहादुर, मनीष तामांग पुत्र टीका राम (दोनों निवासी नेपाल) और कार चालक शैलेंद्र कुमार, निवासी गांव भोली, जिला बिलासपुर शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला स्वारघाट थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।