हिमाचल

किन्नौर में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरी कार एक महिला की मौत

किन्नौर में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरी कार एक महिला की मौत, तीन गंभीर घायल

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत लेकिन खतरनाक पहाड़ी सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी खराब मौसम तो कभी मामूली सी चूक जानलेवा साबित हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रविवार को जिला किन्नौर में सामने आया, जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा पालींगचे सड़क मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे हुआ। करछम से सांगला की ओर जा रहा टाटा पंच वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और करीब 150 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की तेज आवाज और कार सवारों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्गम पहाड़ी ढलान और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन में कुल चार लोग सवार थे।

घायलों को तुरंत बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान धनवती पत्नी अजीत सिंह, निवासी शोंग जिला किन्नौर के रूप में हुई है।

हादसे में घायल लोगों की पहचान चालक जीवन सिंह पुत्र हीरपाल सिंह निवासी घरशू निचार, मोहन सिंह निवासी कामरू और कांता देवी निवासी शोंग के रूप में हुई है। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है।

सांगला थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे का कारण माना जा रहा है।

वहीं स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपये और प्रत्येक घायल को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की है।

हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़कों पर लगातार हो रहे हादसे प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। संकरी सड़कें, तीखे मोड़ और गहरी खाइयां जरा सी लापरवाही पर भारी पड़ रही हैं। यह हादसा एक बार फिर सतर्कता और सावधानी की जरूरत को रेखांकित करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *