हिमाचल

पुलिस थाना फतेहपुर में पंजीकृत चोरी के अभियोग के वांछित आरोपी गिरफतार

पुलिस थाना फतेहपुर में पंजीकृत चोरी के अभियोग के वांछित आरोपी गिरफतार

पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत थाना फतेहपुर में शिकायतकर्ता सुमन देवी पत्नी वेद प्रकाश निवासी गांव भदवारा डा0 व तह0 फतेहपुर, जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर हरदीप सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता के पैतृक घर से चोरी होने पर अभियोग संख्या 125/25 दिनांक 29.12.25 धारा 331(4), 305 BNS पंजीकृत किया गया था । जिसमें शिकायतकर्ता ने उसके पैतृक घर से छह पीतल के बर्तन चोरी होने की शिकायत की थी तथा आरोप लगाया था कि उनके देवर गगन के बेटे हरदीप सिंह उर्फ मीतू ने उन छह पीतल के बर्तनों की चोरी की है ।

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग में पेशेवर ढ़ग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जाँच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस अभियोग के वांछित आरोपी हरदीप सिंह उर्फ मीतू पुत्र गगन सिंह निवासी बदवारा डा0 व तह0 फतेहपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० व उपरोक्त चोरी के अपराध में शामिल एक अन्य आरोपी प्रिंस पंजारी पुत्र मलकीत सिंह निवासी हारा डा0 व तह0 तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा हि०प्र० को मुकाम फतेहपुर से दिनांक 31.12.25 को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है ।

उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती हैं कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *