शिमला: 18 वर्षीय युवती ने बॉयफ्रेंड पर शारीरिक शोषण का आरोप
शिमला: 18 वर्षीय युवती ने बॉयफ्रेंड पर शारीरिक शोषण का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं, युवतियों और नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी शिमला से एक नया मामला सामने आया है, जहाँ 18 वर्षीय युवती ने अपने बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
दो साल से बना रहा था संबंध, युवती हुई गर्भवती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शिमला की रहने वाली है, जबकि आरोपी राहुल, डीम—जुब्बल का निवासी है। युवती के अनुसार राहुल पिछले दो वर्षों से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई है।
युवती का आरोप है कि गर्भ ठहरने के बाद राहुल ने उससे दूरी बना ली और उसे धोखा दिया। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने पुलिस से मदद लेने का निर्णय लिया।
आरोपी गिरफ्तार, जांच तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपों की पुष्टि करते हुए आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया है। DSP नरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहाँ पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
मेडिकल परीक्षण और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।