माचल प्रदेश में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया
हिमाचल प्रदेश में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में चंबा जिले के चुराह उपमंडल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़िता ने तीसा पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बसुआ गांव निवासी युवक अंकुश ने उससे शादी का वादा किया था। इसी भरोसे पर आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब आरोपी शादी से साफ इनकार कर रहा है।
मारपीट और घर से निकालने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि शादी की बात करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। इन घटनाओं के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की गंभीरता को देखते हुए तीसा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा चुका है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।