हिमाचल

विदेश में काम कर रहे सुंदरनगर के युवक की मौत क्षेत्र में शोक की लहर

विदेश में काम कर रहे सुंदरनगर के युवक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

सुंदरनगर के भोजपुर बाजार निवासी 24 वर्षीय अनमोल शर्मा की थाईलैंड में आकस्मिक मृत्यु हो गई। अनमोल थाईलैंड के एक होटल में शेफ के रूप में कार्यरत था और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए विदेश गया हुआ था।

परिजनों के अनुसार, हाल ही में दादा के निधन के चलते अनमोल कुछ समय के लिए घर आया था। शोक कार्यक्रमों के बाद वह कुछ दिन पहले ही दोबारा थाईलैंड लौटा था। वहां पहुंचने के कुछ समय बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के प्रयास किए गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और विदेश की धरती पर ही उसकी मौत हो गई।

जैसे ही अनमोल के निधन की सूचना सुंदरनगर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। अनमोल के पिता विवेक शर्मा भोजपुर बाजार में रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करते हैं और बेटे से उन्हें भविष्य की बड़ी उम्मीदें थीं।

आवश्यक औपचारिकताओं के बाद अनमोल का पार्थिव शरीर थाईलैंड से भारत लाया गया। सुंदरनगर के चांदपुर स्थित मोक्षधाम में पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों की आंखें नम रहीं और माहौल गमगीन हो गया।

अनमोल शर्मा के असामयिक निधन से भोजपुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धांजलि स्वरूप कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि इतनी कम उम्र में एक होनहार युवक का यूं चले जाना पूरे समाज के लिए गहरा आघात है।

यह घटना उन हजारों युवाओं की कहानी बयां करती है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाते हैं, लेकिन कभी-कभी सपनों का यह सफर अधूरा रह जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *