बिलासपुर: पिता की आंखों के सामने बुझ गया घर का चिराग सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
बिलासपुर: पिता की आंखों के सामने बुझ गया घर का चिराग सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
जब किसी पिता की आंखों के सामने उसका जवान बेटा दम तोड़ दे और वह चाहकर भी कुछ न कर पाए, तो उस दर्द को शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता। ऐसा ही हृदयविदारक दृश्य हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में देखने को मिला, जहां एक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
बिलासपुर जिला के भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दधोल–द्रलदरौर सड़क पर शुक्रवार रात स्कूटी और बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 23 वर्षीय युवक सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय सूरज अपने पिता सुरेंद्र कुमार के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था।
आंखों के सामने बेटे की थमी सांसें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूरज सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि सूरज के पिता यह सब अपनी आंखों के सामने होता हुआ देखते रहे।
पिता घायल, बाइक चालक की हालत नाजुक
इस हादसे में सूरज के पिता सुरेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाइक चालक साहिल, निवासी बाड़ा दा घाट, को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही भराड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार या लापरवाही का नतीजा था या नहीं।
जवान बेटे की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सूरज की मौत ने न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। हर आंख नम है और हर जुबां पर बस एक ही सवाल—क्या इस दर्दनाक हादसे को रोका जा सकता था?