बिलासपुर: गोबिंद सागर झील से लापता युवक का शव बरामद जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। गोबिंद सागर झील में एक लापता युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
5 जनवरी से था युवक लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बैरी दड़ोला से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि गांव का 49 वर्षीय युवक 5 जनवरी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। युवक के अचानक गायब हो जाने के बाद परिजन काफी चिंतित थे और लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
परिजनों ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गोबिंद सागर झील के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
शव की पहचान हुई
शव की पहचान जगजीवन (49 वर्ष), निवासी गांव बैरी दड़ोला, जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद गांव में शोक का माहौल है।
मृतक के भाई के बयान दर्ज
मौके पर मौजूद मृतक के भाई खेम चंद के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी या आपसी रंजिश नहीं थी और परिवार को किसी साजिश या अनहोनी की आशंका भी नहीं है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव पर किसी प्रकार की बाहरी चोट या हिंसा के निशान नहीं पाए गए हैं।
फिसलकर गिरने से डूबने की आशंका
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि गीली जमीन पर फिसलने से संतुलन बिगड़ने के कारण मृतक पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पूरी तरह पुष्टि की जा सके।
ASP बिलासपुर का बयान
ASP बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।