हिमाचल

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: रातभर खाई में पड़ा रहा टिप्पर चालक की मौत

 

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे अब रोजमर्रा की त्रासदी बनते जा रहे हैं। कहीं चालकों की छोटी सी चूक, तो कहीं प्रशासन की लापरवाही और जर्जर सड़कों की अनदेखी, इन हादसों को लगातार बढ़ावा दे रही है। पहाड़ी प्रदेश की संकरी और खराब हालत वाली सड़कें हर दिन किसी न किसी परिवार की खुशियां उजाड़ रही हैं। ऐसा ही एक हृदयविदारक हादसा बीती रात बिलासपुर जिले के बागछाल क्षेत्र में सामने आया, जिसने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

जानकारी के अनुसार, बागछाल क्षेत्र में देर रात एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय टिप्पर में केवल चालक ही सवार था। अंधेरी रात और सुनसान इलाके के कारण इस हादसे की किसी को भनक तक नहीं लगी। टिप्पर झील के पास गिरा रहा और चालक मदद के इंतजार में अकेला पड़ा रहा, लेकिन दुर्भाग्यवश समय रहते कोई सहायता नहीं मिल सकी।

इस दर्दनाक हादसे का पता शनिवार सुबह तब चला, जब उसी मार्ग से गुजर रहे अन्य ट्रक चालकों की नजर झील किनारे गिरे टिप्पर पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और राहत दल जब मौके पर पहुंचे, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।

मृतक की पहचान 49 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है, जो धनीपखर क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह एक रेलवे कंपनी के कार्य में लगे टिप्पर को चला रहा था और रोज की तरह अपने काम पर निकला था, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बागछाल क्षेत्र में सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे, संकरी सड़क और सुरक्षा इंतजामों की कमी इस हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। रात का अंधेरा और टूटी-फूटी सड़कें इस दुर्घटना को और भी भयावह बना गईं। यदि हादसे की जानकारी समय रहते मिल जाती, तो शायद चालक की जान बचाई जा सकती थी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *