दुर्घटनाहिमाचल

सड़क हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान ग्रेनेडियर कपिल

सड़क हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान ग्रेनेडियर कपिल, गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले भारतीय सेना के वीर जवान ग्रेनेडियर कपिल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। जम्मू-कश्मीर में तैनात ग्रेनेडियर कपिल छुट्टी पर घर आए हुए थे। इसी दौरान उत्तराखंड के सेलाकुई में हुए सड़क हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद उन्हें सेलाकुई स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वे कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। तमाम प्रयासों के बावजूद बुधवार देर रात करीब 2 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली और वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके निधन की सूचना संबंधित सैन्य बटालियन को पहले ही दे दी गई थी।

6 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे कपिल

ग्रेनेडियर कपिल वर्ष 2018 में 18 सितंबर को भारतीय सेना की प्रतिष्ठित ग्रेनेडियर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। वे 16वीं बटालियन के अंतर्गत वर्तमान में 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के साथ जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे थे। मात्र 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने देश सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

02 जून 1998 को जन्मे कपिल, शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिल्ला के पटना गांव के निवासी थे। वे पंचराम और जयंती देवी के छह संतानों में सबसे बड़े, जिम्मेदार और होनहार बेटे थे। परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य और शीघ्र विवाह की तैयारी कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं।

सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

ग्रेनेडियर कपिल के शहीद होने की खबर फैलते ही पूरे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। भूतपूर्व सैनिक संगठनों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ सपूत खो दिया है।

ग्रेनेडियर कपिल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पटना, डाकघर मिल्ला, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

देश हमेशा उनकी शहादत, साहस और निस्वार्थ सेवा को याद रखेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *