हिमाचल

चंडीगढ़–पंचकूला रोड पर दर्दनाक हादसा सिरमौर के युवक की मौत

घर से यह कहकर निकला कि “शाम को मिलते हैं”, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वही शाम पूरे परिवार के लिए ज़िंदगी भर का दर्द बन जाएगी। जिला सिरमौर के एक परिवार के साथ ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है, जहां बाइक और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती शनिवार रात करीब 8 बजे चंडीगढ़–पंचकूला रोड पर हुआ। सिरमौर जिले का रहने वाला युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर नाहन लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने उसकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (27 वर्ष) पुत्र तिलक राज, निवासी गांव रहोर-निहोग, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। दीपक चंडीगढ़ के मनिमाजरा स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे। उनके पिता तिलक राज बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हैं। जवान बेटे की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन पंचकूला के लिए रवाना हो गए। वहीं गांव निहोग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

CCTV से हुई कार की पहचान

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रामगढ़ चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर तेजिंदर पाल ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें हादसे में शामिल कार की पहचान हो गई है। पुलिस ने वाहन और उसके चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा तेज़ रफ्तार, लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुआ। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *