हिमाचल

मेहनत और सकारात्मक सोच की मिसाल बनीं शिमला की महक जसवाल

मेहनत और सकारात्मक सोच की मिसाल बनीं शिमला की महक जसवाल, IBPS में चयनित होकर बनीं बैंक PO

कहते हैं कि जो लोग मेहनत के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ते रहते हैं, उनकी सफलता सुनिश्चित होती है। ऐसा ही कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की रहने वाली महक जसवाल ने। महक का चयन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के माध्यम से बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर हुआ है। उनकी इस उपलब्धि को शिमला सहित पूरे प्रदेश की युवा लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।

नौकरी के साथ की कठिन तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला के उपनगर खलिनी की निवासी महक जसवाल वर्तमान में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (HP State Civil Supply Corporation Limited), शिमला में कार्यरत हैं। नियमित नौकरी के साथ-साथ उन्होंने बैंकिंग सेवाओं की तैयारी जारी रखी और कठिन परिश्रम के दम पर IBPS परीक्षा में सफलता हासिल की। बैंक PO बनने के बाद उन्हें परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों से लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं।

शिक्षा में भी रही उत्कृष्ट उपलब्धि
महक की शैक्षणिक यात्रा भी बेहद सराहनीय रही है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, शिमला से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने DAV पब्लिक स्कूल, न्यू शिमला से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें उन्होंने शिमला शहर में दूसरा स्थान हासिल किया। उच्च शिक्षा के लिए महक ने दिल्ली विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय से अध्ययन पूरा किया।

शिक्षण अनुभव भी रहा उल्लेखनीय
महक ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया है। उन्होंने लगभग चार वर्षों तक DAV कॉलेज, चंडीगढ़ में अतिथि संकाय (गेस्ट फैकल्टी) के रूप में अध्यापन कार्य किया। पढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी, जिसका परिणाम IBPS में चयन के रूप में सामने आया।

अनुशासन और सकारात्मक सोच बनी सफलता की कुंजी
महक जसवाल एक शिक्षित और प्रेरणादायक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता के.के. जसवाल, यूको बैंक से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता उषा जसवाल हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट कॉरपोरेशन से रिटायर हैं। परिवार का मानना है कि अनुशासन, निरंतर मेहनत और सकारात्मक सोच ने महक को इस मुकाम तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है।

महक जसवाल की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि शिमला और प्रदेश की बेटियों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *