कांगड़ा

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

अंतिम क्वार्टर में योजनाओं की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश

ज्वाली : कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, ज्वाली में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्वाली उपमंडल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने बताया कि यह चालू वित्त वर्ष के वर्किंग प्रोग्राम का अंतिम क्वार्टर है, ऐसे में फंड अलॉटमेंट एवं एक्सपेंडिचर की समीक्षा की गई। जिन परियोजनाओं में फंड की कमी पाई गई, उनके लिए उन्होंने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को अंतिम क्वार्टर में सभी योजनाओं को गति देने के साथ-साथ उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग से ज्वाली डिग्री कॉलेज भवन के लिए वन विभाग से फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा भूमि को शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रगति रिपोर्ट ली। इसके अतिरिक्त ज्वाली खेल मैदान के निर्माण के लिए वन विभाग को तत्काल एनओसी जारी करने तथा राजस्व विभाग को खेल विभाग के नाम भूमि हस्तांतरण के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने ज्वाली अस्पताल की पुरानी इमारत के मरम्मत कार्य, 50 बिस्तरों वाले नए भवन के निर्माण तथा नगरोटा सूरियां अस्पताल भवन के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की और इन कार्यों में तेजी लाने को कहा, ताकि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-III के तहत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। सर्दियों में ब्लैकटॉपिंग संभव न होने के कारण फिलहाल सड़कों के किनारे उचित जल निकासी हेतु नालियों के निर्माण तथा रिटेनिंग वॉल बनाने का कार्य जारी है। कृषि मंत्री ने बताया कि 87 करोड़ रुपये की लागत से गज्ज खड्ड पर बनने वाले पुल की ड्राइंग अंतिम चरण में है। इसी माह इसके पिलर निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा। साथ ही अनूही में देहर खड्ड पर प्रस्तावित पुल को लेकर भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
जल शक्ति विभाग से पेयजल योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि ज्वाली शहरी क्षेत्र में अमृत-2 योजना के तहत 15.50 करोड़ रुपये की लागत से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवेल, स्टोरेज टैंक एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं घाड़ जरोट क्षेत्र की 16 पंचायतों के 45 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना तैयार की जा रही है। इन योजनाओं की पाइपलाइन रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरनी है, जिसके लिए रेलवे से अनुमति लेकर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सीवरेज प्रणाली के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में पेयजल तथा सिंचाई हेतु विभिन्न ट्यूबवेलों के सुधार एवं विस्तार पर 16.70 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना के तहत ज्वाली क्षेत्र में 7.25 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 44 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, 20 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, 40 किलोमीटर नई एलटी लाइन बिछाई जाएगी, 33 किलोमीटर लाइनों की रिकंडक्टोरिंग, 3.5 किलोमीटर केबल कंडक्टर तथा 40 हजार स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे। कृषि मंत्री ने इन सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लेने तथा उनके त्वरित समाधान के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
बैठक में एसडीएम नरेंद्र जरियाल,लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंदर धीमान, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पात्रवाल, तहसीलदार ज्वाली विनोद कुमार, तहसीलदार ज्ञान चंद, खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, भू संरक्षण अधिकारी चंचल राणा,एसीएफ निशांत पराशर,राजकीय महाविद्यालय ज्वाली के प्राचार्य दिनेश शर्मा,तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष एवी पठानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *