हिमाचल: 26 साल की शिल्पा को ससुराल वाले करते थे परेशान
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश):
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बड़सर उपमंडल के गलोड़ क्षेत्र में 26 वर्षीय विवाहिता की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिल्पा की तबीयत 31 दिसंबर को अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नए साल की सुबह हुई इस घटना से पूरे गलोड़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही शिल्पा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका कहना है कि लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया।
पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
इस मामले को लेकर एसपी हमीरपुर ठाकुर बलवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू उत्पीड़न जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर सवाल खड़े करती है।