हिमाचल में मौसम का नया कहर: अगले 24 घंटे बेहद चुनौतीपूर्ण
हिमाचल में मौसम का नया कहर: अगले 24 घंटे बेहद चुनौतीपूर्ण
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पहाड़ों पर कुछ समय की शांति के बाद अब आसमान फिर से भारी होने लगा है। बीती रात से ही कई इलाकों में ठंडी हवाओं और बदलते बादलों ने संकेत दे दिए थे कि आने वाले घंटे आसान नहीं होंगे। अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की शुरुआत भी हो चुकी है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। बर्फ गिरने के साथ-साथ बर्फीले तूफान, शीतलहर और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी है।
लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों की ऊंची चोटियों पर एक-दो स्पेल में भारी हिमपात शुरू हो चुका है। वहीं शिमला, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का असर देखा जा रहा है।
कुल्लू में स्कूल बंद, प्रशासन अलर्ट मोड पर
मौसम अलर्ट को देखते हुए कुल्लू जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। उपायुक्त तोरुल एस. रविश ने मनाली और बंजार उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
आंधी-तूफान, शीतलहर और ओलावृष्टि की आशंका
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बीती रात से मौसम बिगड़ा हुआ है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी 10 जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई गई है। इन्हीं जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी दिया गया है, जिससे किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है।
31 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर रहेगा, जिससे ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में मौसम कुछ हद तक साफ रहेगा। 30 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
हालांकि 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे एक फरवरी तक प्रदेश में फिर अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
पहले से ही बिगड़े हालात
पिछली भारी बारिश-बर्फबारी के बाद हालात पहले ही मुश्किल बने हुए हैं। प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत करीब 750 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसके अलावा 1500 से ज्यादा बिजली ट्रांसफॉर्मर और 175 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। कई क्षेत्रों में आवाजाही ठप है और पर्यटक भी फंसे हुए हैं। ऐसे में दोबारा भारी बर्फबारी का अलर्ट आम लोगों की परेशानियां और बढ़ा सकता है।