हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहाँ घरेलू प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुठेड़ पंचायत के डंगाल गांव की रहने वाली अंजू देवी ने शुक्रवार को घर के पास खेतों में एक पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मृतका के पिता भीलो राम, निवासी गांव भटका, ने अपने दामाद प्रेमलाल पर बेटी को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि घरेलू उत्पीड़न और लगातार मानसिक दबाव के चलते ही उनकी बेटी ने यह कदम उठाया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए RFSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुँची, जिसने अहम साक्ष्य जुटाए। वहीं, शनिवार को महिला के शव का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। आरोपी के पिछले व्यवहार, पारिवारिक परिस्थितियों और अन्य साक्ष्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।