शहीदों के नाम पर हर वर्ष लगेंगे मेले।
शहीदों के नाम पर हर वर्ष लगेंगे मेले।
वतन पर मिटने वालों का यही आखिरी निशान होगा।।
इन पंक्तियों की गूंज में ही जिला कांगड़ा की पंचायत सुलयाली का बीएसएफ जवान भी अपने प्राण न्यौछावर कर गया। सुलयाली के बीएसएफ में बतौर एएसआई तैनात जवान कुलदीप धीमान की राजस्थान के बाड़मेर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया जिसकी खबर से परिजनों सहित समूची पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। 56वर्षीय कुलदीप धीमान अपने बेटे शुभम धीमान की शादी में भाग लेने के लिए घर आने की तैयारी कर रहे थे कि ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गई। जिस जवान ने अपने बेटे की शादी में तैयार होकर पहुंचना था वो तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचा। जैसे ही जवान का तिरंगे में लिपटा शव घर पहुंचा तो हर तरफ चीखोपुकार मच गई।
कुलदीप धीमान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। सैन्य सलामी, तिरंगे की छाया और नम आंखों के बीच एक सच्चे देशभक्त को पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई। सरकार व प्रशासन की तरफ से एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा, नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कुलदीप धीमान के पार्थिव शरीर को उनके बेटे शुभम ने मुखाग्नि दी।