मकर संक्रांति के दिन शिमला से सनसनीखेज मामला 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत
मकर संक्रांति के दिन शिमला से सनसनीखेज मामला, 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से मकर संक्रांति के अवसर पर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रामपुर उपमंडल के डकोलढ़ क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस थाना रामपुर को सूचना प्राप्त हुई कि डकोलढ़ स्थित एक रिहायशी मकान के कमरे में एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान युवती की मौत की पुष्टि हुई।
मृतका की पहचान अंशिका (20) के रूप में हुई है, जो गांव रंगोरी, रामपुर, जिला शिमला की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि अंशिका पिछले कुछ दिनों से अपने गांव में रह रही थी और हाल ही में डकोलढ़ आई थी। किन परिस्थितियों में वह उस कमरे तक पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मामला आत्महत्या का है, प्राकृतिक मौत है या फिर इसके पीछे कोई आपराधिक कारण है।
प्रारंभिक जांच में युवती की बाजू पर कुछ निशान पाए गए हैं, जिसके चलते पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों, आसपास के लोगों और मकान से जुड़े सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
इस घटना के बाद डकोलढ़ और आसपास के इलाकों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील रहा है, क्योंकि अगस्त महीने में इसी इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था।
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है और उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष व सख्त जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।