नूरपुर पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधी गांव भट्ट भलून से गिरफतार
नूरपुर पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधी गांव भट्ट भलून से गिरफतार
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उदघोषित अपराधीयों को पकड़ने के लिये चलाये गये अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.01.26 को माननीय अदालत JMFC ज्वाली द्वारा उदघोषित अपराधी शिवा पुत्र पत्थरी राम निवासी गांव भट्ट भलून, डा0 खरोटा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा जिसे की माननीय अदालत द्वारा दिनांक 27.01.24 को अभियोग संख्या 250/2010 दिनांक 21.08.10 अधीन धारा 61-1-14 पंजाब आबकारी अधिनियम में भगौड़ा करार किया गया था को दिनांक 08.01.26 को गांव भट्ट भलून से गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है ।
भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का उदघोषित अपराधीयों को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा ।