सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार की मौत एक युवक गंभीर घायल
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हर दिन कीमती जिंदगियां असमय खत्म हो रही हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह दुर्घटना शनिवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर कफोटा और शिल्ला के बीच आईटीआई के समीप हुई। बाइक पर सवार दो युवक कफोटा से शिल्ला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
हादसे में 50 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र मनसा राम, निवासी जाजला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार 28 वर्षीय संजय कुमार निवासी रिठौग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही कफोटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को हादसे का कारण मानते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षित ड्राइविंग की जरूरत पर सवाल खड़े करता है। हिमाचल की संकरी और घुमावदार सड़कों पर थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। वाहन चालकों को जिम्मेदारी से वाहन चलाने की आवश्यकता है, ताकि किसी और परिवार को इस तरह के दर्दनाक हादसे का सामना न करना पड़े।