हिमाचल

परवाणू: सरेआम टैक्सी चालक पर जानलेवा हमला वीडियो वायरल होने से दहशत

परवाणू: सरेआम टैक्सी चालक पर जानलेवा हमला वीडियो वायरल होने से दहशत

हिमाचल प्रदेश में लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। सोलन जिले के परवाणू में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सड़क पर खुलेआम एक टैक्सी चालक को घेरकर बेरहमी से पीटा गया, जबकि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। अब इस हमले का वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है।

लाठी और लोहे की रॉड से हमला
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए पांच से छह युवकों ने टैक्सी चालक ईशान पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे सड़क पर गिराकर लाठी और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक आरोपी ईशान की टांगें पकड़ता है, जबकि अन्य आरोपी उसके पैरों और शरीर पर लगातार वार करते हैं। ईशान मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन कोई भी उसे बचाने आगे नहीं आया।

हमले में ईशान को गंभीर चोटें आई हैं। उसकी टांग में कई फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। घायल अवस्था में उसे पहले ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुए आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी वाहन में सवार होकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने पांच–छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परवाणू पुलिस की टीमें हरियाणा के कालका और पंचकूला क्षेत्रों में लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी बार-बार ठिकाने बदल रहे हैं, लेकिन उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुराना विवाद बना हमले की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि घायल ईशान और आरोपी सभी हरियाणा के कालका के निवासी हैं और इनके बीच पहले से विवाद चल रहा था। इस संबंध में कालका थाना में भी शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि ईशान बुधवार शाम मोबाइल खरीदने परवाणू आया था। इसी दौरान आरोपियों को उसकी मौजूदगी की जानकारी मिली और रात करीब पौने दस बजे उस पर हमला कर दिया गया।

SP सोलन का बयान
इस मामले में एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। फिलहाल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126, 115, 191, 91 और 190 के तहत मामला दर्ज किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *