क्राइमहिमाचल

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है।

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है।
लगातार गिरते तापमान के चलते हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि रात के समय खुले में रहना जान पर भारी पड़ सकता है। इसी बीच चंबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की निजी होटल के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

MES ठेकेदार के तौर पर करता था काम
मामला चंबा जिले के बनीखेत क्षेत्र के उगराल गांव का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक बीते डेढ़ महीने से उगराल स्थित एक निजी होटल में ठहरा हुआ था। वह डलहौजी में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) में ठेकेदार के तौर पर कार्यरत था।

शुक्रवार रात युवक होटल में मौजूद था। इसी दौरान वह मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करते हुए बाहर निकला। बताया जा रहा है कि बाहर आते ही वह अचानक होटल के बाहर गिर पड़ा। उस रात क्षेत्र में भीषण ठंड थी और दुर्भाग्यवश कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ पाया। युवक पूरी रात वहीं पड़ा रहा।

अत्यधिक ठंड से मौत की आशंका
सुबह तक अत्यधिक ठंड के कारण युवक का शरीर अकड़ चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। जब होटल कर्मचारियों ने उसे बाहर बेसुध अवस्था में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की पहचान अमित वैसली (उम्र 32 वर्ष) पुत्र जान वैसली, निवासी जतोग कैंट, जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नूरपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर डलहौजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

SP चंबा विजय सकलानी ने बताया कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *