नए साल के पहले दिन ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा 24 वर्षीय युवक की मौत
नए साल के पहले दिन ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा 24 वर्षीय युवक की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक मौके से फरार
नया साल जहां खुशियां और नई उम्मीदें लेकर आया, वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक परिवार के लिए साल की शुरुआत कभी न भरने वाला जख्म दे गई। ऊना जिले के त्यूड़ी क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की जान चली गई।
पीछे से टक्कर, फिर ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत
यह हादसा गुरुवार शाम को उस समय हुआ, जब बहडाला गांव निवासी साहिल धीमान (24), पुत्र गोरखनाथ, बाइक पर सवार होकर त्यूड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साहिल का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराया।
सड़क पर तड़पता रहा युवक, ट्रक चालक फरार
हादसा इतना भीषण था कि साहिल सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने न तो वाहन रोका और न ही घायल की मदद की, बल्कि मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
अस्पताल में डॉक्टरों ने साहिल को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नए साल के पहले ही दिन युवक की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां घर में जश्न की तैयारी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। ASP संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।