चंबा में दर्दनाक कार हादसा: पति-पत्नी की मौत हिमाचली सिंगर जगदीश सोनी गंभीर घायल
चंबा में दर्दनाक कार हादसा: पति-पत्नी की मौत हिमाचली सिंगर जगदीश सोनी गंभीर घायल
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चंबा-तीसा मार्ग पर ईंट नाला के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हिमाचली सिंगर जगदीश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कार में सवार थे तीन लोग
हादसे के समय ऑल्टो कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और माहौल शोक में डूब गया।
रात में हुआ हादसा, सुबह चला पता
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा बीती देर रात हुआ, लेकिन इसकी जानकारी आज सुबह करीब 9 बजे मिली। बताया जा रहा है कि तीनों तीसा से चंबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ईंट नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
गाड़ी के उड़े परखच्चे
हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए घायल को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायल की पहचान
घायल की पहचान जगदीश सोनी पुत्र मोहन लाल, निवासी कुंडी गांव के रूप में हुई है। जगदीश सोनी एक प्रसिद्ध हिमाचली गायक हैं।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले पति-पत्नी चुराह क्षेत्र के कुहोग गांव के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है—
-
हरि सिंह पुत्र देविया
-
शिव देई उर्फ कमलो
हादसे के कारणों की जांच जारी
शुरुआती जांच में हादसे की वजह रात का अंधेरा, सड़क पर तीखी ढलान और तेज रफ्तार मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है।