वेतनमान की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करे सरकार: पैंशनर्स
वेतनमान की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करे सरकार: पैंशनर्स
भारतीय राज्य पैंशनर्स संघ इकाई कुनिहार की बैठक में अपनी मांगों बारे की चर्चा
कुनिहार, (ब्यूरो): भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष आर. पी. जोशी ने की व प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम कुनिहार क्षेत्र से संबन्ध रखने वाले एच. आर. टी. सी. में एम. ड़ी. पद में कार्यरत राजेश चौहान की आकस्मिक मृत्यु होने पर शोक व्यक्त किया गया। ततपश्चात सभी सदस्यो द्वारा पैंशनर्स संबंधित समस्याओं एवं मांगो बारे चर्चा की गई। सदस्यो ने एकमत से प्रदेश सरकार से वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान किए जाने व वर्ष 2022 की 4 प्रतिशत महंगाई राहत की किस्त की बकाया राशि का तुरंत भुगतान करने बारे मांग रखी। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार से महंगाई राहत की देय राशि का 12 प्रतिशत का भी शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग रखी।
सदस्यो ने कहा कि करीब डेढ़ वर्षो से चिकित्सा बिल पेंडिंग पड़े है। उसका शीघ्र निपटान किया जाए। बैठक में सरकार से पूर्व में पैंशनर्स के लिए गठित संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को शीघ्र बुलाए जाने की मांग को पुरजोर रखा गया। इसके अतिरिक्त अन्य मुद्दों बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक में महामंत्री श्यामानंद शांडिल, जिला वित्त सचिव ओम प्रकाश गर्ग, गोपाल कृष्ण, चेतराम तनवर, जगदीश चंदेल, भवानी शंकर, रामस्वरूप तनवर, प्रेम कुमार, ओमप्रकाश, राणा हरदेव भारद्वाज, हरनाम सिंह, सुशील शर्मा, भगवान सिंह वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।