आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों की भूमिका तय – नरेश वर्मा
आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों की भूमिका तय – नरेश वर्मा
मानसून के दौरान आपदा से निपटने के लिए एसडीएम ने आयोजित की बैठक
कहा- सभी विभाग सामूहिक जिम्मेदारी से आपदा के समय करें समन्वय
विनय गोस्वामी : आपदा से निपना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी इसके तहत तय की गई है। इसलिए आने वाले मानसून सीजन में अपने दायित्व को समझते हुए अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य को निभाएं ताकि आपदा से समय रहते निपटा जाए। एसडीेएम आनी नरेश वर्मा ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक के दौरान ये बात कही।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य सभी विभाग सरकार के दिशा निर्देशों का समय रहते पालन करें और अपने विभाग से संबंधित मशीनरी को तैयार रखें। आपदा के समय विभिन्न विभागों में किस प्रकार समन्वय स्थापित करना है इस संबंध में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए।
नरेश वर्मा ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कें बंद होने की स्थिति में जल्द से सड़कों को खोलने के लिए विभाग तैयार रहे। सड़कों की ड्रेनेज सुधार पर भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग यह सुनिश्चित करे कि आपदा ग्रस्त होने वाली पेयजल योजनाओं को जल्द बहाल किया जाए। जल जनित रोगों से निपटने के लिए जल शक्ति और स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित करे। इसी तरह पुलिस, गृहरक्षा और अग्निशमन विभाग के जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली सेवा को जल्द बहाल करना सुनिश्चित किया जाए। आपदा की स्थिति में बिजली की तारों में करंट आदि के प्रवाह को समय पर बंद करना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आपदा की स्थिति में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिए। दूर दराज की पंचायतों तक 30 जून से पहले राशन का उचित भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए।
राजस्व विभाग के अधिकारियों को फौरी राहत प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौेके पर तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी, बीएमओ आनी डॉ. भागवत मेहता, सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग, एसडीओ लोक निर्माण विभाग मनीष कुमार, एसडीओ बिजली बोर्ड भूषण लाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।