शिमला

विक्रमादित्य बोले थप्पड़ मामले को आतंकवाद से जोड़ने का बयान गैर जिम्मेदाराना

 

कंगना को सीआईएसएफ महिला सुरक्षा कर्मी द्वारा मारे थप्पड़ की गूंज कम होती दिखाई नही दे रही है। हिमाचल सरकार में लोकनिर्माण मंत्री और मंडी से कंगना के प्रतिद्वंदी रहे विक्रमादित्य ने मामले की निंदा की है तो दूसरी तरफ इस मामले को आतंकवाद से जोड़ने के कंगना के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया हैं। विक्रमादित्य ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चुनावों के नतीजों के बाद बुलाई शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बैठक के दौरान कही।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पहले दिन से वह घटना की निंदा कर रहे हैं। खासकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात महिला के द्वारा इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को आतंकवाद से जोड़ना भी सही नही है बल्कि ऐसे बयान गैर जिम्मेदाराना हैं। विक्रमादित्य ने कहा कि उनकी स्वेदनाएं किसानों के साथ है लेकिन बात को रखने का एक संवैधानिक तरीका होता हैं।

वन्ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश में मोदी मैजिक नही चला लेकिन हिमाचल में चला हैं। यहां पर क्या कमी रह गई इस पर मंथन की जरूरत हैं।लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन जो वायदे उन्होंने मंडी, शिमला ग्रामीण और प्रदेश के लोगों से किए हैं उन कामों को मजबूती से करेंगे। जिसको लेकर शिमला ग्रामीण की बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों केरखरखाव,सुदृढ़ीकरण और पीएमजीएसवाई का काम पूरजोर तरीके से चला है। उन्होंने कहा कि 15 महीने में हिमाचल की बात उठाते रहे हैं। हम हिमाचल हितों की पैरवी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई सरकार का गठन होने पर वह दिल्ली जाकर प्रदेश के हितों के लिए अवश्य मांग उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!