चंबामनोरंजन

बकलोह के तहत आने वाला मे दो दिवसीय लोकेशवर मेला संपन

Bhushan Gurung: बकलोह के तहत आने वाला मे दो दिवसीय लोकेशवर मेला कल संपन हो गया। पहले दिन गोरखा सभा मेला कमेटी के प्रधान विजय गुरुग की अगवाई में,लोकेश्वर मंदिर के प्रांगण में हवन पूजन किया गया। उसके बाद मेले में आए सभी लोगों के लिए बकलोह गोरखा सभा की ओर से विशाल भंडारे का अभी आयोजन किया गया। जिसमे मेले में आए हुए सैकड़ो लोगों ने भंडारे का आनंद लिया। गोरे की यह मेल बकलोह के गोरखा संभा की ओर से देश आजादी से पहले शुरू किया गया था। आज भी बदसतूर जारी है।और कल गोरखा सभा मेला कमेटी की ओर से विशाल मेले और छिंज का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों और महिलाएं उन्हें जम के खरीदारी की। वह छोटे बच्चों द्वारा जंपिंग और झूले का आनंद दिया। मेले में दूर-दूर से आए हुए हर स्टेट के पहलवानों ने भाग भाग लेकर अपना दमखम दिखाया।

अंत छोटी और बड़ीऔर छोटी माली के लिए फाइनल मुकाबला करवाया गया। बड़े माली के लिए सुजानपुर से फारुख और पठानकोट से गुलाब सिंह के बीच में कड़ा मुकाबला रहा अंत में फारूक सुजानपुर के द्वारा पठानकोट के गुलाब सिंह को पटकनी देते हुए पहले माली का विजेता बना और कमेटी की ओर से फारूक सुजान पर को 7100 हरने वाले गुलाब सिंह पठानकोट को₹6100 नगद पुरस्कार दिए गए नगद पुरस्कार दिए गए। सेकंड माली के लिए सलीम पठानकोट और मोहसिन हरियाणा के बीच में कुश्ती कार्रवाई की जिसमें पठानकोट के सलीम ने मोहसिन हरियाणा को पराजित करके सेकंड माली में जीत हासिल की और कमेटी की ओर से सलीम पठानकोट को₹5100 नगर और मोहसिन हरियाणा को 4100 नगद पुरस्कार दिए इसके अलावा कमेटी की ओर से कई छोटे बड़े अन्य पुरस्कार भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!