अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना ,यूथ रेड क्रास, रोवर रेंजर इकाई बंगाणा के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी, डीसी ऊना के आदेश पर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा भारत सरकार आकस्मिक बाढ़ पर राज्य स्तरीय मेगा मॉक अभ्यास के आठवें संस्करण बाढ़ और भूस्खलन, से बचाओ संदर्भ में एक दिवसीय कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने की। इस अवसर पर बंगाणा अस्पताल से आए काउंसलर् ऋषी भट्टी ने आपदा से सम्बंधित जानकारी दी और कहा कि आपदा के दौरान किन-किन बातों का ध्यान और आपदा से निपटने के उपाय बताएं ।
उन्होंने आपदा के दौरान फर्स्ट एड मीडिकल का प्रयोग और सीपीआर की भी जानकारी दी । अगर किसी कारण कोई व्यक्ति बेहोश हो गया हो, दिल की धड़कन बंद हो गई हो या पल्स नहीं चल रहा हो, तो ऐसी स्थिति में सीपीआर ही दी जाती है। इसकी मदद से पेशेंट को सांस लेने में सहायता मिलती है। दरअसल सीपीआर देने के दौरान हार्ट और ब्रेन में ब्लड सर्क्युलेशन में सहायता मिलती है। सीपीआर की मदद से व्यक्ति को एक नया जीवन भी मिल सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर, रेड क्रॉस सोसाइटी के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर किरण कुमारी , राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी,एन्न .सी.सी ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार , रोवर के हेड कमलेश महाजन, प्रोफ़ेसर नंद लाल, प्रोफेसर संजय शर्मा,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कैप्टन विशाल सोनी हेड बॉय तीक्षण आदि मौजूद रहे।