ऊना

शनिदेव महाराज मंदिर में भंडारे का आयोजन, बड़ी संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद।

शनिदेव महाराज मंदिर में भंडारे का आयोजन, बड़ी संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद।
राकेश राणा बंगाणा ऊना : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत के तलमेहड़ा मेन बाजार चौंक पर स्थित शनिदेव महाराज मंदिर में सुबह हवन यज्ञ उसके बाद झंडा रस्म के साथ भजन कीर्तन ओर दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
वहीं इस दौरान तलमेहडा चौंक में स्थित शनिदेव महाराज मंदिर में  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री शनिदेव महाराज मंदिर के संस्थापक व पुजारी पंडित प्रकाश चंद शर्मा  द्वारा श्री शनिदेव महाराज मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन करवाया गया। पंडित पवन शर्मा द्वारा मंदिर के संस्थापक प्रकाश चंद शर्मा और उनके परिवार सदस्यों सहित सुबह 9 बजे श्री शनिदेव महाराज जी का भव्य श्रृंगार, विशेष पूजा एवं आरती के दौरान क्षेत्र ब घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की । उसके उपरांत मंदिर के मुख्य द्वार के पास झंडा रस्म अदा की गई।

वहीं गांव बड़ोआ एवं आसपास की स्थानीय महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन का आयोजन किया गया।  उसके बाद शनिदेव महाराज ज्यंति पर प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया गया। इसके अलावा दूर दूर से आए भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ब भगवान शनिदेव महाराज जी का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर मंदिर संस्थापक प्रकाश चंद शर्मा,वीर सिंह लम्बडदार, सारांश शर्मा हनी शर्मा,रामजी दास शर्मा,विष्णु शर्मा सतपाल शर्मा,किशोरी लाल शर्मा,रवि शर्मा- सहित अन्य भक्तजनों ने भंडारे में अपना अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!