कुंगश में संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
कुंगश में संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
दो पंचायत प्रधानों ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
आनी,निरमंड की दस स्कूलों के पांच सौ प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम
विनय गोस्वामी : सरस्वती विद्या मंदिर की तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिओं का शुभारंभ हो गया है। आनी और निरमंड ब्लाॅक की दस स्कूलों के पांच सौ प्रतिभागी छात्र इन प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे। शुभारंभ अवसर पर कुंगश पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर और कराणा-1 पंचायत की प्रधान रचना ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि बतौर शिरकत करते हुए सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया। उन्होंने खेलों के सफल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की।
इससे पूर्व दीप प्रज्जवलित और सरस्वती वंदना के साथ खेलों का विधिवत शुभारंभ हुआ। खेल प्रतियोगिताओं से पूर्व सभी दस विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। वहीं एसवीएम कुंगश के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो वाॅलीबाल, बेडमिंटन, चैस, कैरम आदि प्रतियोगिताओं के अलावा सभी स्कूलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी होंगी। जिसमें छात्रों को शिशु, बाल और किशोर वर्ग में बांटा गया है।
इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष भोगेश्वर, पूर्व विभागाध्यक्ष दूनीचंद, प्रांत समिति के सदस्य दलीप वर्मा, संकुल प्रमुख दीपक ठाकुर, प्रांत योग प्रमुख डाॅ प्रकाश, प्रधानाचार्य प्रेमपाॅल शर्मा, विनोद, चमेाल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ,शिक्षक मौजूद रहे।