कोहिला के धारलीधार में जंगल की आग की चपेट में आए सेब के 300 पौधे
कोहिला के धारलीधार में जंगल की आग की चपेट में आए सेब के 300 पौधे
विनय गोस्वामी : शनिवार को आनी खण्ड की कोहिला पंचायत के धारलीधार गांव में जमीन में लगी आग में 8 लोगों के करीब 300 सेब के पौधे जलकर नष्ट हो गए।
धारली गांव के विमलराम सिंह ने बताया कि गांव के साथ ही मगनी राम,लेद राम,देविंदर सिंह, हीरू राम, उत्तम राम,गुलाबे राम, पीनु राम और बालक राम आदि की जमीन में किसी ने रास्ते से गुजरते समय आग लगा दी।
जब तक आगजनी का पता चलता तब तक आग काफी फैल चुकी थी। जिसे मिलकर बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक आग की चपेट में करीब 300 छोटे बड़े और कई फलदार पौधे आ चुके थे।
जिससे कि उन लोगों का काफी नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से वनमंडल आनी के कई जंगलों में आगजनी हुई है।
वहीं जंगलों की आग को लेकर वनमण्डलाधिकारी आनी डॉ0 चमन राव का कहना है कि जंगलों की आग को लेकर ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से कई अन्य तरह की एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा अत्यधिक गर्मी भी जंगलों की आग में अहम भूमिका निभा रही है।
जागरूकता के बावजूद भी जंगलों में लगातार आग लगना चिंता का विषय है। जिसको रोकने को लेकर सभी लोगों को जागरूक होने और आगे आने की जरूरत है।