कांगड़ा

नगरोटा सूरियां यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया रहा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन

 

नगरोटा सूरियां यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया रहा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन

प्रेम स्वरूप शर्मा : नगरोटा सूरिया यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा नाइट क्रिकेट मैच करवाया जा रहा है जिसका आज शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सूरिया के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह द्वारा किया गया उन्होंने इस मौके पर इस क्रिकेट यूथ क्लब को ₹5100 रुपए अपनी ओर से भेंट किया यह टूर्नामेंट आठ आठ ओवर मैच का हो रहा है इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य हरभजन सिंह ने बताया कि इन खेलों से बच्चों को जो हमेशा मोबाइल पर चिपके रहते हैं या फिर नशे की जकड में आ रहे हैं ऐसी खेलों के आयोजन से दूर रहने के लिए बहुत ही बढ़िया कदम है.

\स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट अवश्य होने चाहिए शीघ्र ही हम वॉलीबॉल और कबड्डी के टूर्नामेंट भी इस तरह से करवाएंगे बाकी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व समझ आना चाहिए इस क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक मिलन पैलेस के मालिक जगदीप गुलेरिया उर्फ भूरु मैं बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 15000 तथा ट्रॉफी दी जाएगी उपविजेता टीम को 11 000 हजार रुपए तथा ट्रॉफी दी जाएगी तथा तीसरे नंबर वाली टीम को 41 00रुपए लगता है और चौथे नंबर टीम को ₹3100 इनाम के तौर पर दिया जाएगा इसके अलावा मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज इनाम भी रखा गया है इस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी भाजपा नेता संजय गुलेरिया करेंगे मैच में एंट्री फीस ₹1500 रखी है आज शुरू के पहले मैच में सिटी ईलेवन नगरोटा सूरिया तथा ड्रीम 11 टीम के बीच हुआ जिसमें पहले सिटी टीम ने 9 ओवर में 108 रन बनाए जबकि dream11 ने 7 ओवर में ही यह लक्ष्य दो विकेट खोकर 109 रन बनाए dream11 की ओर से लकी ने 56 रन बनाए जबकि रामू ने36 रन बनाएं और दोनों खिलाड़ी नॉट आउट रहे जबकि चार और मैच भी हुए जिसमें सुगनाडा वन टीम ने कटोरा टीम को हराया दूसरा मैच मैं सुगनाडा 2 टीम ने क्रॉसओवर टीम को हराया जबकि एक छोटे बच्चों की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सूरिया की टीम स्थानीय छोटे बच्चों की टीम को हराया जी यह टूर्नामेंट क्रीव एक हफ्ते चलेगा भारी संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे थे पहली बार क्षेत्र में यह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!